गोपालगंज, अक्टूबर 30 -- -धान की फसल मुश्किल से संभली थी, अब रबी की तैयारी भी अधर में लटक गई -दो दिनों तक फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं, आज भारी बारिश होने का अनुमान कुचायकोट। एक संवाददाता लगातार बदलते मौसम के मिजाज ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को हुई बारिश ने जहां खेतों में खड़ी धान की फसल पर प्रतिकूल असर डाला है, वहीं अब रबी सीजन की तैयारियों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।गुरुवार को हुई बारिश के कारण पहले से जलमग्न खेतों में ज्यादा जलजमाव हो गया है। किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बरसात से खेतों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे धान की फसल की कटाई और निकासी में परेशानी हो रही है। जिन किसानों ने अपनी फसल काट ली है, उनकी उपज के भींगने से नुकसान की आशंका बनी हुई है। वहीं जिनके खेतों में अब भी फसल खड़ी है, उन्हें...