अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मौसम का तल्ख मिजाज कम नहीं हुआ है। गर्मी-उमस से राहत नहीं मिली है। धूप से जनजीवन प्रभावित है। लगातार ऊपर चढ़ रहा पारा भले कम होकर स्थिर है, मगर उमस कम नहीं हुई है। मौसम का तल्ख मिजाज कायम है। राहत मिलने के बजाय तपन अनवरत बढ़ रही है। सोमवार को मौसम ने फिर करवट बदल लिया। तेज धूप और उमस का प्रकोप बढ़ गया। तेज धूप और मंद पुरवा हवा से भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। बदले मौसम से तापमान में कमी हुई, मगर गर्मी से राहत नहीं मिली। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी। हालांकि अगले दो दिन बूंदाबांदी और हल्की बारिश होगी मगर गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। तपन के साथ चिपचिपी गर्मी का प्रकोप कायम रहेग...