मेरठ, जनवरी 24 -- थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव जसड़ सुल्तान नगर में शुक्रवार को हुई बारिश ने एक पशुपालक परिवार की मुश्किलें बढ़ा दीं। बारिश के चलते एक कच्ची पशु डेयरी अचानक भरभराकर गिर गई। इसमें 11 भैंस मलबे में दबकर घायल हो गईं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने किसान के लिए मुआवजे की मांग की है। पशु डेयरी के मालिक नूर मोहम्मद पुत्र जानू ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही मौसम खराब था। लगातार नमी के कारण कच्ची डेरी की छत और दीवारें कमजोर हो गईं। दोपहर लगभग तीन बजे अचानक डेयरी की छत और दीवारें एक साथ भरभराकर ढह गईं। हादसा इतना अचानक हुआ कि अंदर बंधी भैंसों को बाहर निकालने का भी कोई मौका नहीं मिल सका। आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाक...