गढ़वा, अगस्त 5 -- फोटो भवनाथपुर एक: जानकारी देता पीड़ित परिवार भवनाथपुर। प्रखंड क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से बुका के तितही टोला निवासी सरीखा भुइयां का खपरैल मकान मंगलवार को अचानक ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर मौजूद थे। उससे कोई हताहत नहीं हुआ। मकान गिरने से घर में रखा कपड़ा, अनाज और अन्य घरेलू सामान मिट्टी के मलबे में दब गए। पीड़ित परिवार को घटना से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया बेबी देवी मौके पर पहुंचीं और क्षतिग्रस्त मकान का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित सरीखा की पत्नी सुलखनी देवी को ढांढ़स बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि सरकारी प्रावधान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता देन...