गया, अगस्त 4 -- आमस प्रखंड की अकौना पंचायत स्थित बैदा गांव में रविवार रात तेज बारिश के कारण असलम अंसारी का कच्चा खपरैल घर ढह गया। घटना के समय घर में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पीड़ित के भाई हसमत अंसारी ने बताया कि लगातार बारिश के चलते घर की दीवारें कमजोर हो गई थीं। हादसे में खाने-पीने का सामान व हजारों रुपये का घरेलू सामान नष्ट हो गया। घर गिरने से गांव का मुख्य मार्ग भी मलबे से अवरुद्ध हो गया है। सूचना मिलते ही सीओ अरशद मदनी ने पीड़ित को अस्थायी आश्रय के लिए प्लास्टिक उपलब्ध कराया और आपदा राहत देने का भरोसा दिया। गांव के मोहम्मद इमरोज, शौकत अली, वसीरुद्दीन समेत अन्य ग्रामीण भी मदद के लिए आगे आए हैं। पीड़ित असलम अंसारी बेहद ही गरीब परिवार से हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...