गंगापार, अगस्त 10 -- बरसात से कच्चे घरों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कच्चे घरों में रहने वाले गरीबों के लिए बरसात का मौसम किसी आफत से कम नहीं होता। मांडा क्षेत्र के बेलहा कला गाँव निवासिनी जै राजी व कंचन देवी तथा परोहनी गाँव निवासी संतोष कुमार गौड़ आदि के घरों में बरसाती पानी भर जाने से कच्चे घर धराशायी हो गये। बार बार हो रही बरसात से किसानों व गरीबों का काफी नुकसान हो रहा है। तमाम किसानों ने किसी तरह दोबारा नात रिश्तेदारों के यहाँ धान के बेहन मंगवाकर धान की खेती शुरु करने का प्रयास किया, लेकिन दोबारा फिर शुरू हुई बरसात के चलते उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। खेती पुन: जलमग्न हो गयी और धान के बेहन बरसाती पानी में नष्ट होकर बह गये। क्षेत्रीय तमाम किसानों ने शासन प्रशासन से गिरे मकानों व क्षतिग्रस्त हुई ख...