मिर्जापुर, अक्टूबर 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में दो दिनों से हो रही बारिश से अलग-अलग स्थानों पर कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर वृद्ध की मौत हो गई। जबकि महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के नौहा गांव में कन्हैयालाल का मकान है। उनके पुत्र गौरीशंकर अपने परिवार संग मकान में थे। जबकि पिता 75 वर्षीय कन्हैयालाल मकान के पास ही मड़ई में सोए थे। सुबह लगभग साढ़े चार बजे बारिश से मड़ई अचानक भरभरा कर ढह गई। अंदर सो रहे कन्हैयालाल मलबे में दब गए। घटना की जानकारी होते ही पुत्र गौरीशंकर व गांव के लोग पहुंच गए। मलबे में दबे कन्हैयालाल को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मलबे में दबकर उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने शव ...