कोडरमा, जुलाई 16 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं शहर के कई सड़कों की सूरत बदल गई है। शहर के मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्ले की सड़कों में जल जमाव के कारण आवागमन में परिशानी हो रही है। वहीं कई मुहल्ले में पीसीसी सड़क नहीं होने के कारण रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिसमें पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। वहीं रेलवे ओवरब्रिज से पानी टंकी जाने वाली रोड़ की स्थिति भी नारकीय हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...