नोएडा, अगस्त 25 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को वाहनों के अधिक दबाव व बारिश की वजह से लोगों को कई जगह जाम में फंसना पड़ा। कालिंदी कुंज, सेक्टर-16ए फिल्म सिटी मार्ग, सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर सहित कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बाकी दिनों के मुकाबले सोमवार को सड़कों पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। सोमवार सुबह से ही बारिश होनी शुरू हो गई थी। इससे पहले रविवार रात को भी रूक-रूककर बारिश होती रही। बारिश की वजह से शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। एमपी वन मार्ग पर सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, सेक्टर-10 के सामने बने यू-टर्न, सेक्टर-21ए पेट्रोल पंप के सामने के अलावा सेक्टर-31 निठारी के सामने, सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल के सामने स...