गंगापार, मई 6 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार देरशाम करछना क्षेत्र में जगह-जगह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली लेकिन आंधी तूफान के चलते फजीहत भी हुई। कई गांव में बिजली भी काफी देर तक गुल रही तो कई लोगों के टीन छप्पर उड़ गए। कुछ जगह पेड़ की डालियां भी टूट कर गिर पड़ी। करछना समेत फत्तेपुर, हिंदूपुर, चनैनी, रामपुर, मुंगारी, बसरिया सहित आस-पास के कुछ गांवों में लगभग आधे घंटे बारिश हुई। बारिश के चलते शादी वाले घरों में भारी दिक्कत भी हुई। साथ ही सड़कों पर जगह-जगह हुए जलजमाव से भी लोगों को दिक्कत हुई। उधर कई किसान का गेहूं मड़ाई के बाद खेतों में पड़ा भूसा बारिश से भीग गया। किसानों का कहना है कि बेमौसम की हुई बारिश से धान की नर्सरी के लिए और साग सब्जी, हरे चारे की खेती के लिए जरूर फायदा है किंतु बारिश के बाद गर्मी पड़ने से ...