रुडकी, जून 30 -- बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी के लिए नगर निगम की ओर से कई स्थानों पंप लगाए है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहर के शिवपुरम, राजेंद्र नगर, कृष्णानगर, सलेमपुर, ग्रीनपार्क कॉलोनी, मोहनपुरा आदि समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव की शिकायत पर नगर निगम की टीम मोहनपुरा, सलेमपुर, कृष्णानगर व शिवपुरम आदि में पंप लगाकर निकासी कराई गई। जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...