गंगापार, जुलाई 6 -- बीते एक पखवारे से क्षेत्र में हो रही बारिश से क्षेत्र की सड़के कहीं पानी की समुचित निकासी के चलते तो कही विभागीय लापरवाही के चलते दयनीय हाल में होती जा रहीं हैं। इसी तरह विगत दिनों हो रही तेज बारिश से भीटा गांव से लालापुर तक के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विगत वर्षों बनी सड़क कंजासा गांव के पास बने नाले के पुलिया के उस पार एक ओर पानी के तेज बहाव के चलते धंस गई। गनीमत तो यह रही कि सड़क शनिवार की शाम उस समय धंसी जब गांव के दर्जनों युवा उक्त स्थान पर टहल घूम रहे थे। युवकों ने भारी बारिश के बीच धंसी सड़क के चारों ओर जंगली कांटे दार टहनियों और ईंटों को रखकर संकेतक बना दिया। वरना देर रात आने जाने वाले राहगीर उक्त धंसी सड़क के गहरे गड्ढे में गिरकर चोटिल भी हो सकते थे, अथवा बड़ी घटना से भी इनकार भी नहीं किया जा सक...