नई दिल्ली, जून 3 -- Impacts of Early Monsoon: मई आते-आते एसी (एयर-कंडीशनर) की बिक्री का गर्मजोशी भरा सिलसिला ठंडा पड़ गया। असामयिक बारिश और जल्दी आए मॉनसून ने कूलिंग प्रोडक्ट्स की डिमांड पर पानी फेर दिया, जबकि ये महीने आमतौर पर इन चीजों के लिए पीक सीजन होते हैं। इस अचानक मौसम में बदलाव से निर्माता और दुकानदार दोनों परेशान हैं। एसी, फ्रिज और ठंडे पेय जैसी चीजों का स्टॉक जमा हो गया है और बिक्री भी उम्मीद से काफी कम रही।कितनी गिरी सेल? लाइव मिंट को गोदरेज के कमल नंदी ने बताया कि अप्रैल-मई में कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 10-15% घट गई।दक्षिण, पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में तो बिक्री 20-25% तक गिरी। ब्लूस्टार के एमडी बी. थियागराजन का कहना है कि पूरा सीजन दोनों कीमत और बिक्री संख्या में पिछले साल के मुकाबले 25% नीचे रह सकता है। रिटेलर्स भी मान...