प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज। सावन की झमाझम बारिश के चलते एसआरएन अस्पताल में सड़कों की दशा और खराब हो गयी है। अस्पताल के प्रवेश द्वार से लेकर हृदय रोग विभाग व पीएमएसएसवाई बिल्डिंग से लेकर जन औषधि केंद्र तक मरीजों को स्ट्रेचर व व्हील चेयर पर लाना व ले जाना मुश्किल हो गया है। अस्पताल परिसर में बनी लगभग 200 मीटर की सड़क पर 100 से अधिक गड्ढे मरीजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। वहीं साइकिल स्टैंड से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक बन रही सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जिससे परेशानी बढ़ गयी है। भूमिगत केबल बिछाने के लिए खोदी गयी सड़क को भी समतल नहीं किया गया है, जो मरीजों की पीड़ा को अधिक बढ़ा देती है। तीमारदारों व मरीजों का कहना है कि अस्पताल की सड़क गांव की पगडंड़ी से भी बदतर है। मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी ट्रामा सेंटर पहुंचने में होती ह...