बागेश्वर, सितम्बर 16 -- जिले में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से मंगलवार को आवासीय मकान और एक व्यक्ति का आंगन ध्वस्त हो गया। इससे मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है। सात सड़कों पर मलबा आने से यातायात ठप है। कपकोट में सबसे अधिक एमएम बारिश हुई है। इस दौरान कांडा, दुग-नाकुरी क्षेत्र में बिजली भी गुल रही। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हरिनगरी-पय्या, कमेड़ीदेवी-भैसूड़ी, कपकोट-पिंडारी, बदियाकोट-कुंवारी, कपकोट-पोलिंग, चेटाबगड़, सूपी-झूनी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। अतिवृष्टि के कारण नीमा देवी पत्नी जगरनाथ निवासी ग्राम हरबगड़ के आवासीय मकान का आंगन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा धर्मानन्द पुत्र चिंतामणि निवासी ग्राम पाटली़ के आवासीय मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल न...