रिषिकेष, अक्टूबर 7 -- ऋषिकेश में मंगलवार को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। मंगलवार तड़के से सुबह दस बजे तक कभी झमाझम, तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। तापमान गिरने के साथ ही लोगों को सर्दी के मौसम की दस्तक का भी आभास हुआ। बारिश की वजह से सुबह नौकरी-पेशा लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ीं। बारिश से सड़कों पर जलजमाव होने से स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ीं रहीं। खासकर श्यामपुर में रेलवे फाटक से पुलिस चौकी तरह पूरी तरह से जर्जर हो चुके हाईवे पर जलजमाव में हादसों का खतरा भी बना रहा। वहीं, बारिश की वजह से बाजार में सुबह रौनक कम दिखी। रेलवे रोड, तिलक रोड, देहरादून रोड, घाट रोड, मुखर्जी मार्ग समेत अन्य सड़कों पर दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ न के बराबर नजर आई। दस बजे बारिश थमने के बाद आसमान में दोपहर तक काले बादलों के बीच ग्राहकों की चहल-पहल भी बढ़त...