पडरौना, जुलाई 15 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पडरौना नगर सहित जिले के कुछ इलाकों में रविवार शाम एवं सोमवार को दोपहर में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है। इस बारिश से फसलों को भी फायदा हुआ है। सोमवार को दोपहर में हुए बारिश के दौरान पटहेरवा क्षेत्र में दीवार गिरने से उसके मलबे से दबकर महिला की मौत हो गयी। पिछले हफ्ते के बाद बारिश न होने से उमस काफी बढ गयी थी। लोग गर्मी से बेहाल थे वहीं खेतों में दरारें पड़ गयीं थी, जिससे फसल सूखने लगे थे। इसको लेकर किसान काफी चिंतित थे। रविवार की शाम नगर सहित जिले के कई क्षेत्रों में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद देर रात तक बूंदाबांदी होती रही। सोमवार को फिर तेज धूप के साथ उमस बढ़ गयी, जिससे गर्मी से लोग बेचैन रहे। दोपहर बाद फिर पडरौना नगर सहित जिले के कुछ अन्य इला...