बिजनौर, जून 16 -- बिजनौर। रविवार सुबह तेज बारिश में घर से बच्चों के साथ बारिश में सड़क पर नहाने निकली आठ वर्षीय बच्ची पानी के तेज बहाव में नाले में बह गई। सुबह से शाम तक नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन, डॉग स्क्वायड टीम की कोशिश के बाद 10 घंटे बाद बच्ची का शव मिला। मोहल्ला लुकमानपुरा निवासी नासिर की आठ वर्षीय बेटी सुब्हाना रविवार सुबह बारिश में अन्य बच्चों के साथ नहाने मंडावर तिराहे पर आ गई। तेज बारिश के कारण सड़क पर तेज पानी बह रहा था। सुब्हाना पानी के बहाव में नाले में बह गई। साथ के बच्चों ने घर जाकर परिजनों को बताया। बालिका को खोजने सैकड़ों लोग जमा हो गए। नगर पालिका के कर्मचारी चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने मौके पर पहुंचकर नाले से मलबे को निकलवाया। देर शाम बच्ची का शव बरामद हुआ। डॉग स्क्वायड भी रहा नाकाम विधायक मनोज पारस ने अधिकारियों से ...