चाईबासा, जुलाई 27 -- चाईबासा। शुक्रवार की पूरी रात हुई बारिश से नदी नाले उफना गए, गड्ढे, तालाबो और खेतोँ मे पानी भर गया। चाईबासा मे रोरो और गुवा मे कारो नदी उफान पर है। चाईबासा मे 97 एमएम और पूरे जिले मे 102 एमएम बारिश हुई है। शनिवार को भी दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही है। वर्षा के कारण रोरो नदी के चौड़ाई का दायरा भी काफी बढ़ गया है। नदी में पानी पूरे उफान पर है । रोरो नदी पर बनी छोटी पुलिया डूब गया है और पानी दोनों छोर पर लगभग 10 फीट की ऊपर तक बढ़ गया है। नदी में पानी इतना ज्यादा है कि यहां पर निर्मित छठ घाट पूरी तरीके से डूब गए । सारंडा क्षेत्र में शुक्रवार से हो रही लगातार जोरदार बारिश से कारों नदी ने अपना रोद्र रूप धारण कर लिया है और नदी काफी उफान पर है। साथ ही गुवा से बड़ाजामदा जाने वाले बोकना स्थित लोहा पुल के उपर से बह रहा है पा...