किशनगंज, अगस्त 4 -- दिघलबैंक। शनिवार देर रात से जिला सहित प्रखंड क्षेत्र में लगातार रही बारिश के बाद दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र से बह रही दोनों नदियां कनकई तथा बूढ़ी कनकई के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज कि गई है।स्थानीय लोगों कि मानें तो नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों से निकलकर प्रखंड में प्रवेश करने वाली दोनों नदियों के जलस्तर में भाड़ी वृद्धि या उफान नेपाल के पहाड़ी इलाकों में होने वाले बारिश पर निर्भर है और फिलहाल वहां भी रूक रूक कर बारिश हो रही है ऐसे में लोग तत्काल सतर्कता बरत रहे हैं। हालांकि उफनाई नदी के कारण कई गांव के लोग बाढ़ के खतरे से डर के साये में जी रहे हैं। दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हुए तेज बारिश के बाद जलजमाव के कारण कई जगहों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है।गंधर्वडांग टप्पू सड़क पर पोठीमारी दुबरी के...