बगहा, जून 23 -- नरकटियागंज। नेपाल व जलग्रहण क्षेत्र में रविवार रात बारिश होने से सोमवार सुबह आधा दर्जन पहाड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ गया। पंडई, हड़बोड़ा, द्वारदह, गांगुली, मनियारी अन्य पहाड़ी नदियों में उफनाने से लोगों की धड़कनें बढ़ गई। सुबह में नदियों का पानी तेजी से सरेह में फैल गया। पंडई नदी का पानी गौनाहा प्रखंड के श्रीरामपुर गांव के करीब तक पहुंच गया था। हालांकि बारिश थमने पर दो घंटे में ही पानी कम होना शुरू हो गया। ग्रामीण मनसफ आलम, जहांगीर, जाकिर मियां आदि ने बताया कि पंडई नदी से बहकर पानी हमलोगों के दरवाजे के पास पहुंच गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...