गाजीपुर, अक्टूबर 2 -- हिन्दुस्तान संवाद खानपुर। मेले को लेकर ग्रामीण अंचलों तक धूम रही। इसकी तैयारी भी जोर शोर से चल रही थी, लेकिन गुरुवार को शाम चार बजे अचानक मौसम ने करवट बदला और बारिश शुरू हो गई। वारिश होने से सजाए गए देवी पंडाल को बचाने में आयोजन परेशान दिखे, वहीं दुकानदारों की ओर से की गई तैयारियों पर पानी फिर गया। बारिश से बाजार की रौनक फीकी पड़ गई। इससे दुकानदारों को झटका लगा है, क्योंकि सड़क के किनारे मेले में बेचने के लिए खिलौने से लेकर खाने-पीने की सामानों की दुकानें सजाई गई थी।नवरात्र को लेकर चल रही तैयारियों के बीच पूरा शहर सजकर मेले के लिए तैयार था,खानपुर,सिधौना, औड़िहार,अनौनी,पोखरा,मौधा, नायकडीह बाजार पर मिठाई, जलेबी, खिलौने समेत अन्य सामानों की दुकानें सज गई थी। विशाल काय देवी प्रतिमाएं रखी गई है। पंडाल में अलग-अलग अंदाज मे...