गढ़वा, मई 24 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से राहत मिल रही है वहीं दूसरी ओर खेतों में तैयार उड़द और मूंग की फसलें बर्बाद हो रही हैं। उससे किसान चिंतित हैं। उसके अलावा नदियों में भी पानी भर जाने से पीने का पानी की समस्या से जूझ रहे जंगली जानवरों व पशु पक्षियों को राहत मिली है। स्थानीय सोन तटीय क्षेत्रों के ग्रामीणों ने बताया कि झमाझम बारिश से गर्मी और लू से तो राहत मिली लेकिन खेतों में पानी जमा हो गया है। उससे मूंग और उड़द की फसलें बर्बाद हो रही है। किसानों ने बताया कि कम सिंचाई और कम खर्च में किसानों को सबसे ज्यादा लाभ देने वाली मूंग और उड़द की फसल से ही किसानों को नगद राशि मिलती थी। उक्त आमदनी से किसान खरीफ की खेती की तैयारी करते हैं। उससे धान का...