गंगापार, अगस्त 8 -- मेजारोड-मिश्रपुर मार्ग पर मटिहि गांव के सामने शुक्रवार को बारिश की सीलन से अचानक विशाल महुआ का पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से मार्ग पर आवागमन कई घंटे तक बाधित रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, मेजारोड जाने वाले वाहनों को अमिलहवा होकर सिरसा-मेजारोड मार्ग से होकर गुजरना पड़ा। इस हादसे में पास ही स्थित चन्द्रबली पटेल का पक्का मकान भी प्रभावित हुआ, जिसकी छत क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने पेड़ हटाने के लिए प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी,लेकिन शुक्रवार की शाम तक सड़क पर गिरा महुआ का पेड़ हटाया नही जा सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...