पलामू, अगस्त 27 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की सुबह उंटारी रोड प्रखंड के लुम्बा सतबहिनी पंचायत के सुपहा आहार पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे न सिर्फ किसानों की चिंता बढ़ गई है, बल्कि तीन गांव के लोगों को रेलवे स्टेशन जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है। वहीं स्कूली बच्चों को भी उस रास्ते से स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है। सतबहिनी मिडिल स्कूल और अपग्रेडेड हाई स्कूल में उसी रास्ते से होकर सैकड़ो स्कूली बच्चे विद्यालय पहुंचते है। अब बच्चों को उस रास्ते से होकर जाना खतरे से खाली नहीं है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से सुपहा आहार में जमा पानी भी निकल जाएगा। जिससे आहार के नीचे सैकड़ो एकड़ में लगी धान की फसल पर भी पटवन के आभाव में प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इससे ...