गंगापार, सितम्बर 2 -- दिघिया गांव में बारिश होने से एक शख्स का आशियाना ढह गया। सरकारी इमदाद न मिलने से वह खुले आसमान के नीचे जीवनयापन को मजबूर था। कुछ लोगों ने जरूरतमंद के रहने और भोजन की व्यवस्था की। ग्राम प्रधान ने भी आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। दिघिया गांव के राजू वर्मा का घर बारिश के चलते धराशायी हो गया था। राजू कई दिनों तक सरकारी सुविधा की आस में दौड़ता रहा, लेकिन सरकारी सुविधा न मिलने से पूरा परिवार निराश हो चुका था। गांव के पूर्व ग्राम प्रधान घनश्याम शुक्ल ने पांच सेट टीन घर ढंकने के लिए और राशन की व्यवस्था की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार ने सरकारी आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाजसेवी दीनानाथ मिश्रा एडवोकेट, दिघिया मंडल अध्यक्ष भाजपा सुब्बालाल प्रजापति, अजय मिश्रा, बृजमणि यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...