गंगापार, अक्टूबर 7 -- मऊआइमा/ तिलई बाजार। पिछले साल घाटे के बाद किसानों को इस वर्ष आलू की अगेती फसल लगाने की इच्छा थी। इस बीच अचानक आई तेज बारिश ने उनकी इच्छाओं पर पानी फेर दिया। अब उन्हें पानी सूखने का इंतजार है। इसके साथ ही दोबारा बारिश न आए इसकी प्रार्थना भी कर रहे हैं। मऊआइमा विकासखंड के घीनपुर, अकवापुर, किरांव बाकराबाद आदि गांवों के किसानों की आलू की बोआई की तैयारी पर बारिश ने पानी फेर दिया है। किसानों ने आलू बोने के लिए खेत तैयार कर लिए थे। खाद बीज का इंतजाम भी हो गया था। लेकिन उन्हें पानी सूखने का इंतजार करना पड़ रहा है। मऊआइमा क्षेत्र के नौगीरा, मोहनपुर महमतपुर, अचकवापुर, दामोदरपुर, मलखानपुर, अल्लीपुर, घीनपुर, चकिया इत्यादि गांव के किसानों ने आलू की अगेती फसल की उम्मीद में अपने खेतों की जुताई कर उन्हें बोआई के लिए तैयार किया था। क...