शामली, जून 23 -- मौसम की पहली बारिश होने से जहां आमजन ने चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की है।वहीं बारिश से किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान नजर आई।वहीं बारिश में गर्मी से राहत महसूस करते हुए बच्चों ने बारिश में नहाकर जमकर लुत्फ उठाया। क्षेत्र में बारिश नहीं होने से चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी से आमजन परेशान था। लेकिन रविवार की सुबह मौसम की पहली बारिश से मौसम सुहाना हुआ,जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। चिलचिलाती धूप ओर उमस भरी गर्मी से जहां आमजन परेशान था।वहीं बारिश नहीं होने से किसान भी मायूस थे। लेकिन रविवार की सुबह जब बारिश की हल्की फुहार के साथ मौसम की पहली तेज बारिश हुई तो हर किसी के चेहरे पर पहली बारिश में नहाने की मस्ती नजर आयी। जिसमें सभी ने पहली बारिश का जमकर मजा लिया ओर गर्मी से राहत महसूस की।वहीं किसानों के चे...