बागपत, सितम्बर 3 -- जिलेभर में बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। रात के समय तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। वहीं, सुबह से शाम तक कभी तेज, तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। लगातार हो रही बूंदाबांदी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कच्चे मकानों की तो बात दूर पक्के मकानों तक की छतें और लिंटर टपकने लगे हैं। वहीं, दूसरी ओर सिसाना गांव में नेशनल हाइवे पर हुए जलभराव के चलते वाहन चालक परेशान बने रहे। पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। 31 अगस्त की रात से जिलेभर में बारिश का दौर चल रहा है। लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी जिलेभर मे...