प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। भारी बारिश के चलते एसआरएन, बेली और कॉल्विन अस्पताल में बिजली की आवाजाही लगी रही। सबसे ज्यादा दिक्कत एसआरएन में रही जहां बिजली के न रहने से लांड्री की ड्रायर मशीन बंद हो गई। इससे गीले कपड़ों को सुखाने में दिक्कत हुई। वार्डों के धुले हुए कपड़े जमीन व मशीन पर डालकर सुखाए गए क्योंकि ड्रायर की मशीन चलने से धुले हुए कपड़े उसी से सुखाए जाते हैं। अस्पताल परिसर में बने आवासीय कमरों में सुबह से शाम तक बिजली नहीं रही। दोपहर में बिजली विभाग की टीम कैंटीन के पास बिजली को सही करने के लिए जुटी रही। बिजली के न रहने से नई और पुरानी बिल्डिंग की लिफ्ट बंद रही। दवा काउंटर पर मोबाइल की लाइट जलाकर कर्मचारियों ने कार्य किया। कॉल्विन अस्पताल में लगभग 30 से 40 मिनट तक बिजली कटौती रही। हालांकि जनरेटर के सहारे आवश्यक सेव...