विकासनगर, अगस्त 18 -- लगातार हो रही बारिश से अदरक पर राइजोम रॉट (प्रकन्द सड़न) रोग लगने लगा है। इससे किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं। अदरक की खेती मुख्य रूप से कालसी और चकराता क्षेत्र में की जाती है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यह बीमारी पीथियम प्रजाति के मृदा-जनित कवक जैसे ही सूक्ष्म जीव से होती है, जो अदरक के प्रकंदों और जड़ों को सड़ा देता है, जिससे पैदावार में भारी नुकसान होता है। रोग की शुरुआत में पौधों की पत्तियां पीली पड़ने लगती है और धीरे-धीरे मुरझाकर सूख जाती हैं। पौधे का आधार नरम और पानीदार हो जाता है। प्रकंद भूरे-काले रंग की होकर गलने लगती है, बदबू आने लगती है और अंदर का ऊतक पानी जैसा नरम हो जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक लगातार बारिश, खेत में पानी का ठहराव, उच्च तापमान और संक्रमित बीज का उपयोग इस रोग को बढ़ावा देते हैं। कृषि विज...