सहारनपुर, जून 30 -- सरसावा। गत कई दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण चार रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। जिस कारण अंडरपास से गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों में रेलवे अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। सोमवार को अल सुबह से ही बारिश शुरु हो गई जो दिन में दोपहर तक रही। बारिश भी तेज थी, जिस कारण अंबाला राष्ट्रीय रजमार्ग पर भारी पानी भर गया। सबसे ज्यादा पानी रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरपास में भरा। खंबा संख्या 91 गांव बोंसा, खंबा संख्या 92 निकट रेलवे स्टेशन सरसावा, खंबा संख्या 94 गांव सुआ खेड़ी, खंबा संख्या 95 गांव भीखनपुर गांवों में बने अंडरपास से रोजाना सैकड़ों लोग अपने वाहनों पर सवार होकर कस्बा सरसावा के अलावा सहारनपुर, अंबाला, चंडीगढ़, देहरादून से आना जाना करते है। बारिश के भरे पानी के कारण इ...