भभुआ, अक्टूबर 30 -- कैमूर जिले में 27 अक्टूबर से रूक-रूककर हो रही है रिमझिम बारिश बारिश के साथ-साथ चल रही हवा के कारण जमीन पर गिर रहे धान के पौधे (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोंथा तूफान का असर कैमूर जिले में भी दिखने लगा है। आसमान में छाए बादल के बीच जिले में 27 अक्टूबर से रूक-रूककर रिमझिम व बूंदाबांदी बारिश हो रही है। बारिश व हवा से धान और सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है। जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार कहते हैं कि बाली लगे धान के पौधे गिरने से 20-25 प्रतिशत का नुकसान हो सकता है। सब्जी की फसल को तब क्षति पहुंचेगी, जब खेत में पानी जमा होगा। इस मुद्दे पर किसान सत्यसागर सिंह व रामाकांत दुबे का कहना है कि धान को 40 प्रतिशत क्षति पहुंची है। जो धान के पौधे गिर गए, वह खड़े नहीं होंगे। पानी में भिंगने से बालियां काली हो जाएंगी और उ...