प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान टीम। मंगलवार को भोर से शुरू हुई बारिश ने शाम तक कई इलाकों में परेशानी बढ़ा दी। पट्टी और रानीगंज इलाके में जोरदार बारिश के साथ ही चलीं तेज हवाओं से धान की लहलहाती फसल गिर गई। रानीगंज में सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। कई जगह विद्युत लाइन पर डाल गिरने से आपूर्ति बाधित हो गई। पट्टी, आसपुर देवसरा क्षेत्र में सोमवार शाम से ही रिमझिम बारिश के साथ जोरदार हवा चलने लगी थी। मंगलवार भोर में भी बारिश के साथ हवा चलने से धान फसल खेतों में गिर गई। शाम को हुई बारिश के बाद किसानों ने बताया कि ज्यादातर धान की फसल में बालियां निकल आई हैं। तेज हवा के कारण बालियों के वजन से पूरी फसल चौपट हो गई। तीबीपुर गांव के किसान राजेश वर्मा ने बताया कि बरसात का पानी कुछ हद तक फायदेमंद रहा लेकिन तेज हवा से ...