फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 2 -- कायमगंज, संवाददाता बारिश के दौरान चली तेज हवाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। क्षेत्र के कई गांवों में गन्ने की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई। अचानक आई तेज हवा और बारिश से खेतों में खड़ी फसल जमीन पर बिछ गई। लुधईया, भटासा, राजपालपुर, नगरिया, नगला पति, लखनपुर, अलहदादपुर सहित आसपास के गांवों में गन्ना किसानों को गहरी चोट लगी है। ग्रामीणों के अनुसार करीब 40 फीसदी किसानों की गन्ने की फसल गिर गई है। गन्ने का गिरना सीधा उत्पादन पर असर डालेगा, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि गन्ने की फसल को खड़ा करने के लिए अब उन्हें अतिरिक्त मेहनत और खर्च करना पड़ेगा। कई जगहों पर गन्ने के पूरी तरह टूट जाने से उसकी पैदावार पर भी संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने शासन-प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवज...