उन्नाव, जुलाई 2 -- धान की फसल के लिए राहत की बारिश, पारा चढ़ने से आद्रता बढ़ी फिर उमस ने सताया अधिकतम पारा 32.3 तो न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा, गरज संग पड़ी हल्की फुहार उन्नाव, संवाददाता। लगातार तीसरे दिन बारिश ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। बूंदाबांदी से उमस बढ़ गई। शाम होते होते फिर मौसम ने करवट ली और तेज गरज के साथ हल्की बारिश के फुहारे पड़ी। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि इस सप्ताह मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। कभी धूप तो कभी बादल संग बारिश का सिलसिला शुरू रह सकता है। मंगलवार को हुई रिमझिम बारिश से मुरझा रही धान की नर्सरी में जान लौट आई। हालांकि खेत में उतना पानी नहीं जुट सका जिससे किसान रोपाई कर सकें। बारिश के चलते जिला मुख्यालय से जुड़ी कल्याणी, केवटा तालाब, लोकनगर, किला और तालिबसराय, एबी नगर को जाने वाले मार्ग सहित अन्य मार्गों पर कीचड़ फैल...