गंगापार, जून 22 -- वर्तमान समय में बिजली की दशा गर्मी के दिनों से भी काफी खराब है।रोस्टर के हिसाब से किसी भी दिन बिजली नहीं मिल रही है। जैसे ही बरसात की बौछारें पड़ने की उम्मीद होती है वैसे ही बिजली काट दी जाती है। रात में तो कटने के बाद वापस लौटती ही नहीं। कोरांव तहसील में चार सब स्टेशनों के अलावा मेजा के लालतारा सब स्टेशन का पथरा फीडर आता है। इनमें कोरांव टाउन का सब स्टेशन अलग है, जहां की बिजली अन्य सब स्टेशनों की अपेक्षाकृत अधिक रहने की बात बताई जाती है। इसके पीछे तहसील में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों का आवास और टाउन के लोंगों के हंगामे का डर बताया जाता है। जबकि कोरांव ग्रामीण, देवघाट, हाटा, लेड़ियारी और लालतारा के पथरा फीडर की विद्युत आपूर्ति की हालत काफी खराब रहती है। इन सब स्टेशनों पर कर्मचारियों का अभाव और जर्जर उपकरण बिजली जाने का ...