धनबाद, जून 24 -- धनबाद, संवाददाता बारिश होते ही शहर में बिजली कट गयी। इससे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। दोपहर तीन बजे गुल हुई बिजली शाम सात बजे के बाद धीरे-धीरे बहाल हुई। तब जाकर लोगों को राहत मिली। हालांकि बारिश से किसी प्रकार की कोई खराबी उत्पन्न नहीं हुई थी। पुराना बाजार, मनईटांड़, बिनोद नगर, हीरापुर, धैया, भेलाटांड़, भूली, जोड़ाफाटक, धनसार सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली संकट छाया रहा। इससे लोग परेशान रहे। बता दें कि क्षेत्र में बिजली अंडरग्राउंड है, इसके बाद भी हल्की बारिश होते ही क्षेत्र में बिजली कट जा रही है। बता दें कि पूरे शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबल से बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके बाद भी लोगों को हल्की बारिश होते ही बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि बारिश होते सुरक्ष...