भागलपुर, अगस्त 2 -- कहलगांव शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से हल्की फुल्की बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है। शुक्रवार की सुबह बारिश शुरू होते ही शहर से लेकर गांवों तक बिजली की अघोषित कटौती लोगों को पसीने से तर कर रही है। दिनभर बिजली की आंखमिचौली से उपभोक्ता परेशान रहे। घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। शहर के उपभोक्ता देवेंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि ने कहा कि बरसात से पहले निर्बाध बिजली संचालित रखने के लिए कई दिनों तक दिन-दिन भर पेड़ की छंटाई आदि के लिए आपूर्ति बाधित रखा जाता है। लेकिन बरसात होते ही बिजली गुल हो जाती है। बिजली विभाग की लापरवाही साफ दिख रही है। बिजली विभाग के एसडीओ दीपक चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर एक से पांच बजे तक तीन घंटे तक शटडाउन लिया ...