विकासनगर, जून 27 -- बरसात शुरू होते ही अमलावा नदी के किनारे बसे लोगों की धड़कने तेज हो गई हैं। चार बार अमलावा नदी के उफान पर आने से नदी से सटे क्षेत्र में काफी नुकसान हो चुका है। इसलिए बरसात शुरू होते ही नदी किनारे बसे लोगों को चिंता सताने लगती है। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि आज तक नदी किनारे जो सुरक्षात्मक कार्य हुए हैं, वह ठीक से नहीं हो पाए हैं। वर्तमान में भी नदी किनारे बने सीसी ब्लॉक खोखले हो चुके हैं। पिछले तीन दिनों से हो रहे बारिश से जो रौद्र रूप अमलावा नदी का दिख रहा है, उससे लोगों की नींद उड़ी हुई है। लोगों का कहना है कि सीसी ब्लॉक अंदर से खोखले हो चुके हैं। जो कभी भी धराशाही हो सकते हैं। ऐसें में उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...