कुशीनगर, अक्टूबर 6 -- कुशीनगर। जिले में दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश व तेज हवा के चलते किसानों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है। हवा के चलते गन्ने की फसल समेत पक कर खेतों में तैयार धान की फसल जमीदोंज हो गईं है। वहीं फसलों के साथ बागवानी को काफी नुकसान हुआ है। इससे किसानों को भारी क्षति हुई है। इसे लेकर किसानों में मायूसी छायी हुई है। जिले के किसानों के खेतों में धान की फसल करीब पक कर तैयार हो रही है। वहीं गन्ना की फसल के अलावा केला, अरहर व सब्जी आदि की फसलें तैयार हो रही हैं। शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार को पूरा दिन झमाझम बारिश व तेज हवा के चलते फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इससे किसानों की फसलें जमीदोंज हो गई हैं। किसानों की खेत में पक कर तैयार होने वाली धान की बालियां पानी में गिर गई हैं। इससे उनके चौपट होने तथा गन्ना की फसल गिरने से...