बेगुसराय, अक्टूबर 31 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। चक्रवाती मोंथा तूफान की वजह से बेगूसराय में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बूंदा-बूंदी बारिश के साथ हवा की वजह से राजकीय कल्पवास मेला में गंगा तट पर कल्पवास करने के लिए आए हजारों श्रद्धालुओं व साधु-संतों का आशियाना उजड़ गया है। इससे उनके सामने रहने व खाने-पीने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। गुरुवार से लगातार हो रही बारिश की वजह से कल्पवास मेला में खासकर श्रद्धालुओं को रहने व खाने-पीने जैसे समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सिमरिया कल्पवास मेला में अपने सैकड़ों भक्तों के साथ कल्पवास करने आए महंत जानकी वल्लभ वेदांती ने बताया कि बारिश व हवा की वजह से खालसा शिविर में भंडारा के लिए रखे गए आटा, चावल, चीनी, आलू समेत खाद्य समाग्री भीग गयी है। हर खालसा शिविर में बारिश का पानी जमा रहने व ठंड की वजह से...