बिजनौर, जुलाई 26 -- बिजनौर। शुक्रवार की रात तेज हवा और बारिश ने मुख्यालय पर कई मोहल्लों की नींद उड़ा दी। रात 11 बजे आई आंधी और बारिश के बाद शहर के मोहल्ला में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इस अचानक बिजली गुल होने की घटना ने न सिर्फ लोगों की रात खराब कर दी, बल्कि शनिवार की सुबह भी मुसीबतों से भरी रही। लोगोे को गर्मी व पेयजल आपूर्ति से जूझना पड़ा। सबसे अधिक दिक्कत सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों व आफिस जाने वालों को उठानी पड़ी। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे तेज हवा के साथ आई बारिश ने बिजनौर के मोहल्ले चाहशीरी बी-24, पायल कॉलोनी, क्षत्रिय नगर, पाल नगर, बड़वान, लडापुरा और बुखारा समेत कई इलाके में बिजली नदारत हो गई। जो सुबह तक भी नहीं आई। लगातार कटौती और तेज गर्मी के कारण लोगों के इनवर्टर और बैटरी भी जवाब दे गए। रात को उमस ने लोगों की हालत खराब कर दी...