अलीगढ़, जनवरी 24 -- हरदुआगंज, अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तालानगरी में शुक्रवार को बारिश व बादलों की गरज के बीच 700 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। एक ओर मंत्रोच्चार के बीच हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक जोड़ों ने फेरे लिए तो दूसरी ओर काजी ने निकाह कबूल कराया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आपसी भाईचारा व सौहार्द की तस्वीर देखने को मिली। बारिश को लेकर थोड़ी अव्यवस्था हुई, लेकिन पहले ही जर्मन टेंट की व्यवस्था की गई थी, जिसके कारण शादी समारोह संपन्न हुआ। विवाह समारोह के बाद जनप्रतिनिधियों व अफसरों की निगरानी में विदाई कराई गई। जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। इस दिन किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं होती है। मुहूर्त व टेंडर नहीं होने के कारण सामूहिक विवाह का आयोजन अलीगढ़ में लं...