बागेश्वर, फरवरी 21 -- बागेश्वर। जिले में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, लेकिन रात को निचले इलाके में बारिश तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबरी हुई है। बारिश व बर्फबारी के बाद जिले में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार की सुबह जिले में जनवरी की तरह ठंड रही। लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से निजात पाई। नौ बजे बाद धूप निकली। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...