सासाराम, अगस्त 4 -- डेहरी, एक संवाददाता। प्राचीनतम झारखंडी मंदिर परिसर में 12 लाख की लागत से बने शेड का उद्घाटन मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने की। इस मौके पर उप मुख्य पार्षद रानी कुमारी आदि उपस्थित रहीं। बताया कि 360 फीट लंबा शेड बनाया गया है। जिससे किसी भी मौसम में आसानी से मंदिर में पहुंच पूजा-अर्चना की जा सकती है। बताया शेड के अंदर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे और रोशनी की पर्याप्त सुविधा रहेगी। करीब नौ फीट चौड़ा और 14 फीट ऊंचा शेड श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...