बेगुसराय, मई 30 -- बेगूसराय। स्टेशन के दो प्लेटफार्म से यात्रा करने वाले यात्रियों को धूप व बारिश से बचने के लिए कोई साधन नहीं रह गया है। कड़ी धूप हो या बारिश यात्री इससे बचने के लिए प्लेटफार्म पर दौड़ लगाते रहते हैं। गुरुवार की शाम अचानक आई बारिश के बाद यात्री बचने के लिए फुट ओवरब्रिज के नीचे शरण लिए। यात्रियों की संख्या के अनुरूप फुट ओवरब्रिज के नीचे जगह कम होने से सभी कई यात्री बारिश से नहीं बच सके। इसको लेकर कुछ यात्रियों ने अधिकारियों के समक्ष शिकायत भी सुनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...