सासाराम, मई 6 -- दिनारा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार शाम व रात में आंधी-पानी व ओलावृष्टि से सब्जी उत्पादक किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश से जहां खेतों में पानी जमा हो गए, वहीं ओलावृष्टि से प्याज, टमाटर आदि फसलों को क्षति हुई है। प्रखंड क्षेत्र की सरना मठ निवासी सुरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह आदि किसानों ने बताया कि बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से प्याज के डंठल क्षतिग्रस्त होकर खेत की मिट्टी से सिमट गए। वहीं तैयार हुए प्याज खेतों में पानी लगने की वजह से सड़ने के कगार पर हैं। खेती में लगी पूंजी आंख के सामने बर्बाद हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...