रांची, सितम्बर 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। सोमवार रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी रही, जिससे शहर में बिजली आपूर्ति चरमरा गई। रांची के कई मोहल्लों-इलाकों में वज्रपात के कारण और बिजली केबल जलने से 10 घंटे से भी ज्यादा समय के लिए लोगों को बिजली गुल का सामना करना पड़ा। रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश होने के कारण मेंटेनेंस में परेशानी हुई। इस कारण बड़ी आबादी को घंटों बाधित बिजली आपूर्ति से रूबरू होना पड़ा। सेक्टर टू साइट पांच में सोमवार शाम को गई बिजली दूसरे दिन सुबह तक नहीं आई। इसके कारण पूरा इलाका अंधेरे में रहा और सुबह में जलसंकट की स्थिति बनी रही। वज्रपात के कारण 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था। इसके कारण रातू चट्टी न्यू पिरा इलाके में सुबह आठ बजे से शाम तक बिजली आपूर्ति गुल रही। बरियातू रानी बगान में एलटी लाइन में समस्या आ ग...