रांची, सितम्बर 14 -- रांची, संवाददाता। रांची में हो रही बारिश दुर्गा पूजा पंडालों के निर्माण को प्रभावित कर रही है। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने श्रद्धा की सजावट को रोक दिया। कई प्रमुख इलाकों में बन रहे पंडाल परिसर में पांच से छह इंच तक पानी भरने से आयोजकों की चिंता बढ़ गई है। शहर के अधिकांश इलाकों में हुई बारिश से धुर्वा के मोंटेशरी मैदान, पंचवटी दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 3 दुर्गा पूजा समिति, हटिया स्टेशन, गीतांजलि क्लब मोरहाबादी, ज्योति संगम पूजा समिति, जिला स्कूल में बन रहे श्रीराम लला पूजा समिति, कोकर दुर्गा पूजा समिति, पंडरा में बन रहे पंडालों के निर्माण असर पड़ा। पूजा समिति सदस्यों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते पंडालों में लकड़ी, बांस और सजावट की सामग्री खराब होने की आशंका बढ़ गई है। समय पर पंडाल तैयार करने में भी मुश्क...